मोदी सरकार बनाएं, पर पावर नहीं मिलेगी? कांग्रेस नेता Rajeev Shukla ने बताई वजह
Rajeev Shukla Statement on Narendra Modi: लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के नतीजों ने पूरे देश को चौंकाया। BJP NDA बहुमत जीतकर भी सरकार नहीं बना पा रही है। 30 से ज्यादा सीटों का जुगाड़ करना है। फिर भी भाजपा और उसके सहयोगी दलों की सरकार बनने के चांस सबसे ज्यादा हैं। कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने भी सरकार बनाने के लिए पूरा जोर लगाया हुआ है, लेकिन राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि बेशक भाजपा की सरकार बन जाए, नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन जाएं, लेकिन उनकी लगाम घटक दलों के हाथ में होगी, क्योंकि सहयोगी दलों में कई नए दल और चेहरे हैं, जिनके साथ मिलकर सरकार चलाने में, फैसले लेने में, प्रोजेक्ट पूरे करने में संघर्ष करना पड़ सकता है। कई मुद्दों पर सभी की अपनी-अपनी राय हो सकती है, ऐसे में सरकार को फैसले लेने में परेशानी उठानी पड़ सकती है। कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला भी कह रहे हैं कि मोदी सरकार बना लें, लेकिन लगाम घटक दलों के हाथ में होगी। देखिए राजीव शुक्ला क्या कह रहे हैं?