Video: महाकुंभ के लिए खास अस्पताल तैयार, मिलेंगी ये सुविधाएं
Mahakumbh 2025 Hospital: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है। इसका आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक किया जाएगा। महाकुंभ हर 12 साल में आयोजित होता है। ऐसे में इस अनोखे आयोजन को सफल बनाने के लिए यूपी सरकार युद्ध स्तर पर काम कर रही है। महाकुंभ से पहले खास अस्पताल भी तैयार कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: जूनागढ़ के निजाम ने टेके घुटने, अब्दाली को हटना पड़ा पीछे, जब जूना अखाड़े की जांबाजी ने कर दिया हैरान
100 बेड वाला अस्पताल तैयार
कुंभ मेला प्रशासन के अनुसार, दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम के दौरान तीर्थयात्रियों और श्रद्धालुओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए परेड ग्राउंड में 100 बेड वाला केंद्रीय अस्पताल तैयार किया गया है। इसके साथ-साथ 10 बिस्तरों वाले गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) की भी स्थापना की है। सेना और मेदांता अस्पताल ने तीर्थयात्रियों की जरूरतों के अनुसार इसे तैयार करने में मदद दी है। आपात स्थिति में आवश्यक चिकित्सा सेवा मिल सकेगी।
पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें...
ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: किन्नर अखाड़े को 9 साल बाद भी मान्यता क्यों नहीं ? पहली बार लेंगे हिस्सा