Video: Mahakumbh 2025 में ढाई साल के ‘Kunj Baba’, पैदा होते ही आश्रम में छोड़ गए थे परिजन
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ मेले की तैयारी जोरों पर है। यहां देश-दुनिया से बड़ी संख्या में साधु-संत पहुंचने लगे हैं। इसी बीच मेले में ढाई साल के ‘Kunj Baba’ भी आए हैं, जिन्हें उनकी पैदाइश के बाद ही परिजन एक आश्रम में छोड़ गए थे। वैसे, कुंज बाबा का जन्म का नाम तो भूपेंद्र भारद्वाज है लेकिन साधु-संत उन्हें भूपेंद्र भारती और प्यार से 'कुंज बाबा' पुकारते हैं।
'कुंज बाबा' के साथ रहने वाले संतों ने बताया कि बच्चे के परिजन उसे जन्म के बाद उनके आश्रम में छोड़ गए थे। अब वह ही उसका लालन पालन कर रहे हैं। फिलहाल वह उन्हें देखकर माला फेरता है और दिनभर खेलता है। बड़ा होने पर जिस विषय में उसकी रुचि होगी उसे स्कूली, कॉलेज समेत अन्य शिक्षा दिलवाएंगे। बता दें महाकुंभ मेला 13 जनवरी को पूर्णिमा से शुरू होगा और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर इसका समापन होगा।