Video: 'MVA ने किया बांटने का काम...', महाराष्ट्र में क्या बोले जेपी नड्डा?
Maharashtra Assembly Election: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान नड्डा ने राहुल गांधी के 'एक हैं तो सेफ हैं' नारे को लेकर मजाक उड़ाने पर निशाना साधा। नड्डा ने कहा कि जब उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, तब साथ में महा विकास अघाड़ी का कोई नेता मौजूद नहीं था। कांग्रेस को पहले अपने नेताओं को एक करना चाहिए। इसके बाद उनको देश की बात करनी चाहिए। जब तक कांग्रेस ही एक नहीं, तब तक वह कैसे देश की सुरक्षा और एकता की बात कर सकती है?
नड्डा ने कहा कि कांग्रेस संविधान के नाम पर देश को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। उसके नेता बस अपने साथ संविधान की किताब लेकर घूम रहे हैं, इसे कभी पढ़ा ही नहीं। नड्डा ने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर ने साफ तौर पर संविधान में लिखा है कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जा सकता। नड्डा ने और क्या-क्या कहा? देखते हैं ये खास रिपोर्ट...