महाराष्ट्र चुनाव से पहले महायुति में मचा घमासान, सीट बंटवारे को लेकर फिर फंसेगा पेंच?
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन में रस्साकसी शुरू हो गई है। शिंदे गुट में सीट बंटवारे को लेकर मनमुटाव की खबरें सामने रही हैं। शिंदे गुट के वरिष्ठ नेता रामदास कदम ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और अजीत पवार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अगर लोकसभा चुनावी उम्मीदवारों की घोषणा बीजेपी की तरह 2 महीने पहले की जाती तो हम 15 सीटों पर जीत सकते थे। रामदास कदम ने अजीत पवार पर तंज कसते हुए कहा कि अगर अजीत पवार की एंट्री देर से होती तो बेहतर होता।
रामदास कदम ने आगामी विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र की 100 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। रामदास कदम का दावा है कि 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की स्थिति में हम 90 सीटें आराम से जीत जाएंगे। रामदास कदम के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया। अजीत पवार की पार्टी के प्रवक्ता ने एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि अजीत पवार के समय पर आने से शिंदे खेमे की जान बच गई। वरना उन्हें बिना लंगोट के ही जाना पड़ सकता था।