Video: महाराष्ट्र में धुले से कांग्रेस कैंडिडेट को मिले 0 वोट! जानें सच्चाई
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। महा विकास अघाड़ी को उम्मीद थी कि लोकसभा चुनाव जैसे नतीजे पार्टी को मिलेंगे। लेकिन MVA में शामिल दलों का निराशा का सामना करना पड़ा। महायुति गठबंधन को बंपर जीत मिली। बीजेपी का प्रदर्शन तो बेहद शानदार रहा। अब महायुति की बैठकों का दौर चल रहा है। जल्द ही सीएम का ऐलान किया जा सकता है। लेकिन इसी बीच एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में धुले से कांग्रेस कैंडिडेट रहे कुणालबाबा रोहिदास पाटिल को लेकर चौंकाने वाला दावा किया जा रहा है। रोहिदास के सामने बीजेपी ने राघवेंद्र (रामदादा) मनोहर पाटिल को मैदान में उतारा था। वीडियो में बताया गया है कि धुले सीट के अंतर्गत आते अवधान गांव से कांग्रेस पार्टी को एक भी वोट नहीं मिला। फैक्ट चेक में ये दावा सही है या गलत। जानने के लिए देखते हैं ये खास रिपोर्ट...