Video: MVA में 'सेंचुरी' की रेस, बैकफुट पर क्यों आई कांग्रेस? यहां समझें पूरा सियासी समीकरण
Maharashtra Election Seat Sharing Update: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 का मतदान शुरू होने में 20 दिन से भी कम का समय बचा है। वहीं राज्य की दोनों बड़ी पार्टियों महायुति और महाविकास अघाड़ी (MVA) में सीट बंटवारा अभी तक फाइनल नहीं हो सका है। महाराष्ट्र की 288 सीटों पर मतदान होना है। ऐसे में महायुति ने 182 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया है, तो MVA ने 255 सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं।
बता दें कि महायुति में बीजेपी के हिस्से में 99, एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 45 और अजीत पवार की NCP के पास 38 सीटें आई हैं। महायुति में 106 सीटों पर अभी तक मंथन चल रहा है। वहीं MVA में भी 33 सीटों पर पेंच फंसा हुआ है। MVA की तीनों प्रमुख पार्टियां कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार की NCP के बीच 85-85-85 सीटों पर सहमति बनी है। महाराष्ट्र का पूरा सियासी समीकरण समझने के लिए देखें यह वीडियो...