महाराष्ट्र में महायुति में आई दरार! जानें क्यों आमने-सामने हुए एकनाथ शिंदे और अजीत पवार?

Government Scheme Name Controversy: महाराष्ट में एकनाथ शिंदे और अजीत पवार गुट में लाडली बहन योजना के नाम पर विवाद छिड़ा है। सत्तारुढ़ गठबंधन के दोनों दिग्गज नेता आमने-सामने हैं। आइए जानते हैं कि आखिर मामला क्या है?

Ladli Behna Yojana Name Controversy: महाराष्ट्र में लाडली बहन योजना को नाम को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। इस वजह से महायुति में दरार आती नजर आ रही है, क्योंकि नाम को लेकर एकनाथ शिंदे और अजीत पवार आमने-सामने हो गए हैं। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या चुनाव से पहले महायुति बिखर जाएगी? क्योंकि शिवसेना गुट के एक मंत्री स्कीम के विज्ञापन को लेकर नाराज हैं। उन्होंने इस विज्ञापन से एकनाथ शिंदे का फोटो हटाने से चिढ़ गए हैं। इसे लेकर उन्होंने अजीत पवार गुट के प्रति नाराजगी जताई है। क्योंकि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारियां चल रही हैं और इस वजह से प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है। विपक्षी गठबंधन चुनावी रणनीति बनाने में जुटा है। वहीं सत्तारुढ़ गठबंधन एक योजना को लेकर आपस में भिड़ रहा है। अजीत पवार गुट पोस्टरों पर भी अजीत पवार का फोटो चाहता है। शिंदे गुट को एकनाथ शिंदे का फोटो चाहिए। News24 की यह स्पेशल रिपोर्ट देखें और जानें कि आखिर मामला क्या है?

Advertisement

Advertisement
Open in App
Tags :