Video: क्या सच में महाराष्ट्र MLC चुनाव में हुई क्रॉस वोटिंग? कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी ने बताई सच्चाई
Maharashtra MLC Election: महाराष्ट्र में एमएलसी चुनाव संपन्न हो चुका है। कांग्रेस में क्रॉस वोटिंग की बातें सामने आने के बाद से महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल देखने को मिल रहा है। बता दें कि 7-8 कांग्रेस विधायकों के क्रॉस वोटिंग की बात मीडिया में चल रही है। क्रॉस वोटिंग को लेकर कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी ने सच्चाई से अवगत कराया। जब उनसे क्रॉस वोटिंग को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ है तो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कांग्रेस कैंडिडेट और स्व. राजीव सातव की पत्नी प्रज्ञा सातव की जीत पर खुशी जाहिर की। उन्होंने जीत के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी बधाई दी। लेकिन क्रॉस वोटिंग को लेकर जीशान ने कहा कि महाविकास अघाड़ी के सीनियर नेताओं को यह सब देखने की जरूरत है। क्रॉस वोटिंग करने वालों के खिलाफ जरूर कार्रवाई होनी चाहिए। जो भी हुआ है, वह दुखद है। जीशान ने एमवीए को लेकर कहा कि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व सीधा उनसे बात नहीं करता। बड़े नेताओं के बीच सीधी बात होती है। जीशान यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे भी अपनी बात रखी। देखिए यह विशेष रिपोर्ट...