महाराष्ट्र में NDA में दरार! सुनेत्रा पवार के राज्यसभा नामांकन की तस्वीर से मिले ये संकेत
Maharashtra Politics News : लोकसभा चुनाव 2024 के बाद अब महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के संकेत मिल रहे हैं। राज्य में एनडीए यानी महायुति में दरार की बात सामने आई रही है। अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार ने गुरुवार को राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। उनके नामांकन के दौरान मौजूद नेताओं की तस्वीर से स्पष्ट है कि कैसे एनडीए के नेताओं ने अजित पवार से दूरी बना ली है।
जब लोकसभा चुनाव में सुनेत्रा पवार ने बारामती सीट से अपना नामांकन पर्चा भरा था, तब सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस मौजूद थे। लेकिन, इस बार सुनेत्रा पवार के राज्यसभा नामांकन के दौरान भाजपा और शिंदे की सेना से कोई भी नेता उपस्थित नहीं था। ऐसे में महायुति में अजित पवार के अकेले पड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं। इससे पहले अजित पवार ने मोदी सरकार में राज्य मंत्री पद लेने से इनकार कर दिया था। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र की राजनीति में बड़े बदलाव हो सकते हैं। पूरी जानकारी वीडियो देखें।