शहीद रैली में शुरू हुई बारिश, ममता ने नहीं छोड़ा मंच, अखिलेश ने भीगते हुए दिया भाषण
Mamata Banerjee and Akhilesh Yadav: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आज सियासी मेला लगा था। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक साथ मंच पर नजर आए। दोनों दिग्गज नेताओं ने कोलकाता के एस्प्लेनेड में शहीद दिवस रैली की। मौका बेशक शहीद दिवस का था मगर ममता और अखिलेश ने इसे राजनीतिक रंग दे दिया। दोनों ने सत्तारूढ़ दल पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश से मुलाकात के बाद ना सिर्फ ममता ने उनकी पीठ थपथपाई बल्कि अपने अंदाज में अखिलेश से कहा कि यूपी में आपने खेला कर दिया। हैरानी तो उस वक्त हुई जब ममता बनर्जी के भाषण के दौरान अचानक से बारिश शुरू हो गई। बारिश तेज होते ही रैली में शामिल लोग उठकर जाने लगे लेकिन ममता ने मंच नहीं छोड़ा। वहीं अखिलेश यादव भी बारिश के बीच भाषण देते नजर आए। ममता और अखिलेश के इस अवतार ने सभी को चौंका कर रख दिया। देखें वीडियो...