'लोग आटा उड़ाते हैं..., केजरीवाल चक्की ही उड़ा देते हैं', News24 के इस सवाल पर क्या बोले पूर्व CM?
Manthan 2025: नोएडा स्थित ISOMES के सभागार में दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने मतदान सूची में हेरफेर को रुकवाया है।
10:03 PM Jan 22, 2025 IST | Amit Kasana
Manthan 2025: नोएडा स्थित ISOMES के सभागार में दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल बुधवार को मंथन 2025 कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान News24 के राजीव रंजन ने उनसे पूछा कि 'लोग आटा उड़ाते हैं..., लेकिन केजरीवाल चक्की ही उडा देते हैं'। यानी जो मुद्दा नहीं होता है, उसमें केजरीवाल बड़ा बखेड़ा खड़ा कर देते हैं। जैसे दिल्ली में वोटर लिस्ट में हेरफेर का।
Advertisement
इस पर पूर्व सीएम ने जवाब दिया कि आम आदमी पार्टी की शिकायत के बाद ही चुनाव आयोग ने मतदान सूची में हेरफेर को रुकवाया है। उन्होंने कहा कि शाहदरा में एक लेटर लिखकर बीजेपी ने वोटर लिस्ट में से नाम कटवाने की सिफारिश की। इसके अलावा पालम, बिजवासन विधानसभा समेत दिल्ली की 15 विधानसभा में बीजेपी ने कहीं 7000 तो कहीं 15000 वोट कटवाने के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा था।
Advertisement