Manthan 2025: ‘पाताल लोक’ की स्टारकास्ट जयदीप अहलावत और तिलोतमा शोम के साथ OTT पर ‘मंथन’
Manthan With Paatal Lok Starcast: पाताल लोक की स्टारकास्ट जयदीप अहलावत और तिलोतमा शोम के साथ आज OTT पर मंथन किया गया। लाइव बातचीत के दौरान एक्टर-एक्ट्रेस ने अपनी वेब सीरीज पर भी खुलकर बात की। आइए देखते हैं कि दोनों ने क्या कहा?
01:21 PM Jan 28, 2025 IST | Khushbu Goyal
Paatal Lok Starcast Exclusive Interview: नोएडा स्थित ISOMES के ऑडिटोरियम में News24 का मंथन 2025 कार्यक्रम चल रहा है, जिसमें आज अमेजन प्राइम पर प्रसारित होने वाली वेब सीरीज 'पाताल लोक' की स्टारकास्ट ने शिरकत की। चैनल की एंकर पूजा शर्मा राठौड़ ने सीरीज के एक्टर जयदीप अहलावत और एक्ट्रेस तिलोतमा शोम से उनकी वेब सीरीज के बारे में बात की। बातचीत के दौरान OTT पर भी 'मंथन' किया गया। वहीं ऑडियंस ने भी एक्टर-एक्ट्रेस से सवाल पूछे। आइए देखते हैं कि जयदीप अहलावत और तिलोतमा शोम से क्या सवाल पूछे गए और उन्होंने क्या जवाब दिया?
Advertisement