Manthan Uttar Pradesh: पेपर लीक पर जमकर बरसे अखिलेश यादव, बोले- 'जो 14 में आए थे, वे 24 में चले जाएंगे'
Manthan Uttar Pradesh Akhilesh Yadav Interview: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। राम मंदिर उद्घाटन के बाद जहां एक ओर बीजेपी यूपी की सभी 80 सीटों पर अपना दावा पेश कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर 'इंडिया गठबंधन' में शामिल समाजवादी पार्टी उसे पटखनी देने की तैयारी में जुट गई है।
क्या इस बार समाजवादी पार्टी बीजेपी को शिकस्त देने में कामयाब होगी, क्या इंडिया गठबंधन लोगों का भरोसा जीतने में कामयाब होगा? समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ‘मंथन उत्तर प्रदेश’ कार्यक्रम में न्यूज 24 की एडिटर इन चीफ अनुराधा प्रसाद से इन्हीं सवालों पर खास बातचीत कर रहे हैं।
'संविधान को बचाना है तो बीजेपी को हटाना होगा'
अखिलेश यादव इस दौरान पेपर लीक और किसान आंदोलन के मामले पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि सरकार ही पेपर लीक कराती है। वह बेरोजगार और किसानों के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि यदि संविधान को बचाना है तो बीजेपी को हटाना होगा। अखिलेश ने आगे कहा- जो लोग 2014 में आए थे, वे 2024 में चले जाएंगे। जनता उन्हें सत्ता से उखाड़ फेंकेगी।