मौलाना तौकीर रजा ने दिया विवादित बयान, कहा-RSS आतंकी संगठन, देखें वीडियो
Maulana Tauqeer Raza: इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने मीडिया में एक बयान में कहा कि आरएसएस एक आतंकी संगठन है। आगे मौलाना ने आरएसएस, बजरंग दल और वीएचपी पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। उनका कहना था कि अगर सरकार वाकई ईमानदारी से काम करना चाहती है, तो इन आतंकवादी संगठनों पर तुरंत बैन करना चाहिए।
मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि हम हिन्दुस्तान के लिए जीते हैं और हिन्दुस्तान के लिए मर भी सकते हैं, लेकिन हम अपनी इज्जत देने के लिए तैयार नहीं हैं। मौलाना ने वक्फ संशोधन बिल पर कहा कि हम इसका विरोध करते हैं, उन्होंने कहा कि वक्फ की संपत्तियों पर से सरकारी कब्जे खाली नहीं हुए तो हम इसे लेकर दिल्ली में प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि हम कानून के दायरे में रहकर इसके लिए हर कुर्बानी देंगे। बता दें कि मौलाना तौकीर रजा पहले भी अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं।