जम्मू कश्मीर में वोटिंग के दौरान बीच सड़क पर क्यों बैठ गईं Mehbooba Mufti? देखें Video
Mehbooba Mufti Jammu Kashmir Voting News: लोकसभा चुनाव के दौरान जम्मू कश्मीर की 5 सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुए थे। छठे चरण में जम्मू कश्मीर की आखिरी सीट अनंतनाग-राजौरी में वोटिंग जारी है। मगर इसी बीच पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती अचानक से धरना देने बैठ गई हैं।
महबूबा मुफ्ती ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उनका कहना है कि वोटिंग से पहले कई मासूम लोगों को सलाखों के पीछे बंद कर दिया गया है। अनंतनाग का कोई थाना नहीं है जहां हमारे लड़कों को बंद ना किया गया हो। उनके खिलाफ कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है लेकिन वो पीडीपी के एजेंट हैं सिर्फ इसलिए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। मैंने इसके खिलाफ चुनाव आयोग, प्रधानमंत्री कार्यालय और गृह मंत्रालय में भी शिकायत दर्ज करवाई। मगर कहीं से कोई जवाब नहीं आया है। ऐसे में महबूबा मुफ्ती ने मतदान के बीच धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।