Video: मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर क्या बोले UP के मंत्री ओपी राजभर?
Uttar Pradesh News: कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे। जिसमें बीजेपी को 7 और सपा को 2 सीटों पर जीत मिली थी। अब सबकी निगाह मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव पर टिकी हुई है। इलेक्शन कमीशन कभी भी चुनाव की घोषणा कर सकता है। बीजेपी और सपा ने इस सीट पर जीत हासिल करने के लिए पूरा जोर लगा रखा है। समाजवादी पार्टी ने फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को यहां से टिकट दिया है। जबकि बीजेपी ने अभी तक उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।
चर्चा है कि बीजेपी यहां से पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ पर दांव खेल सकती है। अब उपचुनाव को लेकर यूपी के कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर का बयान सामने आया है। राजभर ने कहा कि एनडीए को ही जनता का साथ मिलेगा। इस दौरान राजभर ने विपक्ष के नेताओं पर भी निशाना साधा। राजभर ने हाल ही में सपा नेताओं के सीएम हाउस की खुदाई को लेकर दिए बयानों पर प्रतिक्रिया दी। विस्तार से जानने के लिए देखते हैं ये खास रिपोर्ट...