पहाड़ बने 'मौत', सड़कें बंद, दहशत में लोग; जोशीमठ से चमोली तक हालातों पर News24 की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
Uttarakhand Weather Exclusive Report: उत्तराखंड में मानसून के बादल खूब बरस रहे हैं और कहर बरपा रहे हैं। हालात यह हैं कि जगह-जगह लैंड स्लाइड से सड़कें ब्लॉक हैं। जोशीमठ से लेकर चमोली तक दहशत का माहौल बना हुआ है। पहाड़ मौत बनकर दरक रहे हैं। बड़े-बड़े पत्थर और चट्टानें पहाड़ों से गिर रहे हैं। लोगों का संपर्क एक दूसरे से कट गया है। नदियां उफान पर बह रही हैं। चारधाम यात्रा बाधित है। जगह-जगह श्रद्धालु फंसे हुए हैं। मौसम विभाग ने आगे भी भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की हुई है। लोगों से अलर्ट रहने की अपील की गई है। लोगों से कहा गया है कि वे जहां हैं, वहीं रहें और संभलकर रहें। पूरा उत्तर प्रदेश इस समय लैंड स्लाइड और सड़क हादसों की चपेट में है। कई शहरों और गांवों में बाढ़ आई हुई है। ऐसे में उत्तराखंड में हालातों की एक तस्वीर पेश कर रहे हैं News24 के रिपोर्टर, जिन्होंने एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के जरिए बताया है कि उत्तराखंड में हालात कैसे हैं?