Video: राजस्थान की इन तीन सीटों पर बीजेपी को मिलेगी कांटे की टक्कर, जानें पूरा समीकरण
Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने 15 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है। राज्य में लोकसभा की कुल 25 सीटे हैं। पहली लिस्ट के बाद बीजेपी कार्यकर्ता लोकसभा क्षेत्र में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी समीकरण बैठाने की जुगत में लग गए हैं। राजनीतिक गलियारों की मानें तो बीजेपी को राजस्थान में तीन सीटों पर 2019 के मुकाबले इस बार अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। यह सीटें हैं नागौर लोकसभा सीट, करौली-धौलपुर लोकसभा सीट और बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट है।
यह है सीटों का समीकरण
जानकारी के अनुसार नागौर लोकसभा सीट में कुल छह विधानसभा सीटें आती हैं। इनमें सीटों पर करीब 70 प्रतिशत आबादी जाटों की है। यहां जाट वोट निर्णायक होंगे। वर्तमान में आरएलपी के हनुमान बेनीवाल इस सीट से सांसद हैं, जो आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को टक्कर देंगे। बीजेपी ने इस सीट से ज्योति मिर्धा को टिकट दिया है। तीनों सीटों का पूरा समीकरण जानने के लिए देखें पूरा वीडियो।