'मोदी की तस्वीरों पर लगे रोक'..आचार-संहिता के उल्लंघन को लेकर EC को किसने भेज दिया नोटिस?
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर 14 मार्च को तारीखों की घोषणा हो चुकी है। तारीखों के ऐलान के बाद देशभर में आचार सहिंता लागू है। अब आचार सहिंता का हवाला देते हुए पुणे के वकील असीम सरोदे और पर्यावरणविद विश्वंभर चौधरी ने चुनाव आयोग को एक नोटिस भेजा है। इस नोटिस में आयोग से निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कराने के लिए देशभर में सार्वजनिक जगहों पर लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें हटाने का आग्रह किया है।
नरेंद्र मोदी भाजपा के स्टार प्रचारक
जानकारी के अनुसार वकील ने आयोग से देशभर में सरकारी कार्यालयों, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों, हवाई अड्डों आदि सार्वजनिक जगहों से पीएम मोदी की फोटो हटाने का निर्देश जारी करने का आग्रह किया है। नोटिस में यह तर्क दिया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के स्टार प्रचारक हैं। ऐसे में चुनाव आयोग उनकी तस्वीरों को ढकने या हटाने का निर्देश जारी करे। बता दें 19 अप्रैल से देशभर में सात चरणों में लोकसभा चुनाव होने हैं।