NDA गठबंधन में तकरार, महाराष्ट्र में क्या चल रहा सियासी ‘खेल’?
Nashik Lok Sabha Seat: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान हो चुका है। इस बीच महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन में सियासी हलचल मची हुई है। यहां एनसीपी के नेताओं में बीजेपी के खिलाफ नाराजगी देखी जा रही है। दरअसल, महाराष्ट्र में एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने शुक्रवार को नासिक लोकसभा क्षेत्र से अब आगे टिकट नहीं मांगने का निर्णय लिया है।
MVA के उम्मीदवार ने किया प्रचार शुरू
मीडिया को दिए बयान में छगन भुजबल ने कहा कि बीते तीन सप्ताह से नासिक सीट पर उम्मीदवार को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। उन्होंने कहां इसके विपरीत MVA के उम्मीदवार ने पहले ही इस सीट पर अपना प्रचार शुरू कर दिया है। ऐसे में अब मैंने सीट से टिकट न लेने का निर्णय लिया है ताकि सहयोगी दल शिवसेना की इस पसंदीदा सीट पर विवाद खत्म हो चुके और विपक्ष को हम मजबूत टक्कर दे सकें। इससे पहले नासिक लोकसभा सीट से छगन भुजबल के भतीजे और पूर्व सांसद समीर भुजबल को टिकट मिलने की भी अटकलें तेज थीं।