Naukri Ke Upay: नहीं मिल रही मनचाही नौकरी, रुका हुआ है प्रमोशन? जानें अचूक उपाय
Naukri Ke Upay: पढ़ाई-लिखाई के बाद भी अगर करियर में सफलता न मिले तो निराशा के अलावा कुछ हाथ नहीं लग पाता है। बार-बार नाकामयाबी सिर्फ आत्मविश्वास को कमजोर नहीं करती बल्कि हमें भी पूरी तरह से तोड़कर रख देती है। अगर आप भी नौकरी पाने के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं लेकिन फिर भी सफल नहीं हो पा रहे हैं? प्रमोशन या आय वृद्धि का योग नहीं बन पा रहा है तो वीडियो के माध्यम से डॉ श्रीपति त्रिपाठी द्वारा बताए गए नौकरी पाने के उपाय जानकर अपना सकते हैं।
आप डॉ श्रीपति त्रिपाठी द्वारा बताए गए नौकरी पाने के उपाय अपना सकते हैं। प्रमोशन में आ रही रुकावट से लेकर सैलरी न बढ़ने जैसी स्थिति में भी उपाय करने लाभकारी रहेंगे। वीडियो के माध्यम से आज हम आपको कुछ उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके माध्यम से कमजोर सूर्य और बुध ग्रह को मजबूत किया जा सकता है। डॉ श्रीपति त्रिपाठी के अनुसार करियर, नौकरी और व्यापार में सूर्य, शनि, बुध की मजबूत स्थिति होना जरूरी है।
ये भी पढ़ें- 29 मार्च को कुंभ से मीन राशि में शनि गोचर, पंडित सुरेश पांडेय से जानें शनिवार का खास उपाय
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।