Video: पेपर लीक पर यूपी में आया नया कानून, एक करोड़; बुलडोजर..सजा सुनते ही कांपेंगे आरोपी
Uttar Pradesh News: नीट पेपर लीक मामले के बाद अब यूपी सरकार सख्त हो गई है। यूपी में पहले सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो चुका है। अब योगी सरकार नकल माफिया पर नकेल कसने के लिए कड़ा कानून लाने जा रही है। सरकार ने ऐलान किया है कि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी। गड़बड़ी को रोकने के लिए सख्त कानून लाया जा रहा है। इस कानून के दायरे में पेपर लीक करने वालों के अलावा सॉल्वर गैंग के लोग भी आएंगे। आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस कानून के तहत आरोपियों पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा आरोपियों को जेल भेजा जाएगा। उनके घरों पर बुलडोजर भी चलेगा। नए कानून से नकल माफिया पर रोक लगेगी। नया कानून लागू करने के अलावा सरकार की योजना है कि परीक्षाओं के लिए दो प्रकार के पेपर सेट छपवाए जाएं। इनकी प्रिंटिंग की जिम्मेदारी भी अलग-अलग एजेंसियों को दी जाए, ताकि पेपर लीक होने का सवाल ही पैदा न हो। पेपर लीक को लेकर सरकार सख्त है। आइए देखते हैं पूरी रिपोर्ट...