Dalljiet Kaur की दूसरी शादी भी टूटी! Nikhil Patel के ताजा बयान से मिले संकेत
Dalljiet Kaur, Nikhil Patel: गॉसिप टाउन में दलजीत कौर और निखिल पटेल की चर्चा कम ही नहीं हो रही है। इस बीच निखिल ने दलजीत को भूलने की सलाह दे डाली है। जी हां, निखिल ने हाल ही में कुछ ऐसा कहा जिससे दलजीत के फैंस का भी दिल टूट गया।
04:27 PM Jun 18, 2024 IST | Nancy Tomar
Advertisement
Dalljiet Kaur, Nikhil Patel: इन दिनों गॉसिप टाउन में टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर और निखिल पटेल के अलग होने की खबरें जोरों पर हैं। हर कोई इनके रिश्ते के बारे में चर्चा करता नजर आ रहा है। जी हां, इस वक्त अभिनेत्री दलजीत कौर की पर्सनल लाइफ में हाई-वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। एक तरफ दलजीत और निखिल के तलाक की चर्चा थमने का नाम नहीं ले रही है, तो दूसरी तरफ दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगाने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं।
Advertisement
निखिल ने दलजीत को दी भूलने की सलाह
वहीं, अब सामने आई जानकारी की मानें तो कहा जा रहा है कि दलजीत के पति ने उन्हें अपनाने से भी इंकार कर दिया है। निखिल ने हाल ही में जो बयान दिया है, उससे तो ऐसा ही लग रहा है कि ये शादी अब बस नाम की शादी रह गई है। अब भई जब निखिल, दलजीत को भूलने तक की सलाह दे रहे हैं, तो कोई क्या ही कहे? ज्यादा जानकारी के लिए आप दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।
और पढ़ें
Advertisement
Advertisement