Nysa Devgn-Aarav Kumar हुए कोजी! एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं सिंघम और खिलाड़ी के किड्स?
Nysa Devgn-Aarav Kumar: बी-टाउन में नए स्टारकिड्स को लेकर चर्चा हो रही है। जी हां, इन दिनों सिंघम और खिलाड़ी के किड्स की कोजी फोटोज फैंस के बीच चर्चा की विषय बनी हुई हैं। साथ ही फोटोज इंटरनेट पर वायरल भी हो रही हैं।
04:35 PM May 03, 2024 IST | Nancy Tomar
Advertisement
Nysa Devgn-Aarav Kumar: बी-टाउन में अक्सर स्टारकिड्स के बीच गजब की केमिस्ट्री देखने को मिलती हैं। इन दिनों हिंदी सिनेमा के दो स्टारकिड्स को लेकर जमकर चर्चा हो रही है। जी हां, फिल्मी गलियारों में नीसा देवगन और आरव कुमार की केमिस्ट्री को लेकर खूब चर्चा हो रही है। हाल ही में ओरी ने अपने इंस्टाग्राम पर यूरोप से लेटेस्ट पार्टी की फोटोज शेयर की हैं, जिनमें ओरी संग तानिया श्रॉफ, आरव और नीसा देवगन भी नजर आ रहे हैं।
Advertisement
सिंघम और खिलाड़ी के किड्स की कोजी फोटोज
सोशल मीडिया पर जैसे ही ये फोटोज सामने आई, तो वायरल हो गई। तस्वीरों में स्टारकिड्स पार्टी मूड में दिख रहे हैं। साथ ही चारों अपनी-अपनी मस्ती में नजर आ रहे हैं, लेकिन इन फोटोज को देखकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि नीसा और आरव के बीच कुछ तो पक रहा है। सिंघम और खिलाड़ी के किड्स की कोजी फोटोज फैंस को हजम नहीं हो रही हैं।
और पढ़ें
Advertisement
Advertisement