Champions Trophy 2025: हाइब्रिड मॉडल पर खेलने के लिए पाकिस्तान ने रखी दो शर्त! मीटिंग में हुआ बड़ा खुलासा
ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को दी है। लेकिन भारत ने मेगा इवेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करने का फैसला किया है। भारतीय टीम सुरक्षा कारणों से पड़ोसी देश का दौरा नहीं करेगी। लेकिन पाकिस्तान, भारत के लिए हाइब्रिड मॉडल पर टूर्नामेंट खेलने के लिए तैयार नहीं है। इस मसले पर आईसीसी ने एक मीटिंग का आयोजन किया था। रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान को हाइब्रिड मॉडल के लिए हामी भरनी पड़ी।
लेकिन इसके लिए पाकिस्तान ने आईसीसी के सामने दो शर्त रख दी है। पाकिस्तान ने कहा है कि वह भी आईसीसी टूर्नामेंट के लिए भारत का दौरा नहीं करेगा। इसके अलावा पाकिस्तान ने आईसीसी से मिलने वाले रेवेन्यू में बढ़ोतरी की मांग की है। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका, बाहर हो गया स्टार तेज गेंदबाज