3 ICC टूर्नामेंट में लगने वाला है पाकिस्तान को चूना, सामने आया बड़ा अपडेट
IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला दर्शकों को हमेशा पसंद आता है। दोनों देश चैंपियंस ट्रॉफी में भिड़ने के लिए तैयार हैं। लेकिन इस टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान के पास है। बीसीसीआई इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान रवाना नहीं करना चाहती है। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से इस मसले पर जवाब मांगा है। बीसीसीआई ने आईसीसी को पत्र लिखकर टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर शिफ्ट करने की बात कही है।
लेकिन पाकिस्तान टूर्नामेंट का आयोजन संपूर्ण तरीके से अपने पास रखना चाहता है। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान ने आईसीसी को कहा है कि अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं आता है तो हमारा देश भी भारत नहीं जाएगा। किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए। बता दें कि साल 2031 तक भारत 3 आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाला है। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें: IND vs SA: अर्शदीप के पास तीसरे टी20 में ये बड़ा कीर्तिमान बनाने का मौका, छोड़ सकते हैं भुवनेश्वर और बुमराह को पीछे