पाकिस्तान की हो ना जाए इंटरनेशनल बेइज्जती! अधूरी तैयारी के साथ कैसे होगी Champions Trophy?
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। 19 फरवरी से टूर्नामेंट का आगाज होना है, जिसका खिताबी मुकाबला 9 मार्च को खेला जाना है। टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में होगा। भारत के सभी मैचों को छोड़कर चैंपियंस ट्रॉफी के बाकी मुकाबले पाकिस्तान में ही खेले जाने हैं। टीम इंडिया अगर फाइनल में क्वालिफाई करने में नाकाम रहती है, तो खिताबी मैच भी लाहौर में ही खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत में अब लगभग एक ही महीना बचा है, लेकिन पाकिस्तान के जिन मैदानों पर टूर्नामेंट के मैच खेले जाने हैं, वो अभी तक तैयार ही नहीं हैं।
सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें पाकिस्तान के स्टेडियम में अब तक काम ही चल रहा है। लाहौर, कराची और रावलपिंडी शहर में चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले खेले जाने हैं, पर यहां के मैदानों पर अभी रेनोवेशन का ही काम पूरा नहीं हो सका है। स्टेडियम की सड़कें अभी भी खूदी पड़ी हैं, तो दीवारों का काम भी अब तक आधा अधूरा ही हो सका है। वायरल हो रही तस्वीरों में स्टेडियम के स्टैंड्स में कुर्सियां तक नजर नहीं आ रही हैं।