AUS vs PAK: अपने ही घर में औंधे मुंह गिरी कंगारू टीम, नाम दर्ज हुए यह चार शर्मनाक रिकॉर्ड
AUS vs PAK: पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर इतिहास रच डाला है। मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। टीम के गेंदबाजों का प्रदर्शन पूरी सीरीज में शानदार रहा। हैरिस रऊफ, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह की तिकड़ी के आगे कंगारू बल्लेबाजों ने आसानी से घुटने टेक दिए। तीसरे वनडे में पाकिस्तान ने 8 विकेट से बाजी मारी। ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज पूरी सीरीज में एक अर्धशतक तक नहीं जड़ सका। वनडे क्रिकेट में यह पहला मौका है, जब कंगारू टीम के नाम यह शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ है।
इसके साथ पर्थ में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम सिर्फ 140 रन बनाकर ढेर हो गई, जो कंगारू टीम का इस मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ सबसे कम स्कोर भी है। वनडे सीरीज में ऑस्टेलियाई टीम का बैटिंग औसत महज 18.77 का रहा, जो पाकिस्तान के खिलाफ अब तक का सबसे कम एवरेज है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने पूरी सीरीज में जोरदार प्रदर्शन करते हुए कुल 26 विकेट चटकाए। 50 ओवर के फॉर्मेट में यह टीम का दूसरा सबसे बेस्ट प्रदर्शन है।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी या नहीं? BCCI ने सुनाया फाइनल फैसला