पीलीभीत में पीएम मोदी की सभा में नहीं आए वरुण गांधी, क्या होगा BJP को इसका नुकसान?
Pilibhit lok sabha constituency: पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा थी। इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत दिग्गज भाजपा नेता सभा में शामिल हुए। लेकिन इस दौरान सांसद वरुण गांधी जनसभा से नदारद रहे और न ही मंच से किसी ने उनके बारे में चर्चा की। पिछले दिनों वरुण गांधी ने पीलीभीत के लोगों के लिए खुला पत्र लिखा था। इस पत्र में वह कई बार अपनी मां का जिक्र करते हुए भावुक हुए थे, आज भी लोकसभा क्षेत्र में उनके समर्थकों की बड़ी संख्या है, जिससे संभावना है कि चुनाव में बीजेपी को इसका नुकसान होगा।
जितिन प्रसाद हैं बीजेपी उम्मीदवार
चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सपा और कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति करती है। बता दें इस बार पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र से भाजपा ने वर्तमान सांसद वरुण गांधी की जगह जितिन प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया है। जितिन प्रसाद यूपी सरकार में लोक निर्माण विभाग के मंत्री हैं और पूर्व में कांग्रेस में रह चुके हैं। बता दें 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान है और 4 जून को मतगणना होगी। यूपी में कुल 80 लोकसभा सीट हैं, बीजेपी ने अधिकांश सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दिया है।