पीएम मोदी के चुनाव लड़ने पर 'बैन' लगाने की याचिका, इस दिन हाई कोर्ट में सुनवाई
UP Lok Sabha elections: दिल्ली हाई कोर्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक याचिका दायर की गई है। याचिका में पीएम मोदी पर छह साल के लिए चुनाव लड़ने पर बैन लगाने का आग्रह किया गया है। इस याचिका पर कोर्ट में 29 अप्रैल को सुनवाई होगी।
05:12 PM Apr 26, 2024 IST | Amit Kasana
Advertisement
Delhi High Court: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 'भगवान और पूजा स्थल' के नाम पर कथित रूप से वोट मांगने के आरोप पर शुक्रवार को दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई टल गई है। दरअसल, जस्टिस सचिन दत्ता के मौजूद न होने पर इस मामले में सुनवाई टल गई। अब इस याचिका पर 29 अप्रैल को सुनवाई होगी। इस याचिका में पीएम पर 6 साल तक के लिए चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है।
Advertisement
वकील ने दायर की है याचिका
पेश मामले में वकील आनंद एस जोंधले ने ये याचिका दायर की है। याचिका में 9 अप्रैल को यूपी के पीलीभीत इलाके में एक चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी के दिए गए भाषण को आधार बनाया गया है। याची का तर्क है कि पीएम ने अपने भाषण में आचार संहिता का उल्लंघन किया है। याची का दावा है कि पीएम ने भगवान और पूजा स्थल के नाम पर वोट मांगे हैं, ऐसे में अदालत उनके चुनाव लड़ने पर रोक लगाए।
Advertisement
Advertisement