PM Modi Rally LIVE: प्रधानमंत्री बोले- जो कहते, पूरा करते, जनता को समर्पित करते, यही मोदी की गारंटी है
PM Modi Rally In Begusarai And Aurangabad: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार में रैली कर रहे हैं। उन्होंने पहले औरंगाबाद में लोगों को संबोधित किया। इसके बाद वे बेगूसराय में जनसभा करने जाएंगे। बता दें कि करीब डेढ़ साल बाद प्रधानमंत्री मोदी बिहार में नीतीश कुमार के साथ एक मंच पर नजर आए। फूलमाला पहनाकर दोनों का स्वागत किया गया।
इससे पहले 12 जुलाई 2022 को दोनों बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह में साथ दिखे थे। उस समय नीतीश कुमार की पार्टी NDA की सहयोगी पार्टी थी, लेकिन अगस्त 2022 में नीतीश NDA छोड़कर महागठबंधन का हिस्सा बन गए। अब एक फिर 18 जनवरी 2023 कोनीतीश कुमार NDA गठबंधन में शामिल हो गए।
बिहार में PM मोदी के आज के कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार को 1.62 लाख करोड़ की सौगात देंगे। वे औरंगाबाद में 21 हजार 200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। 189 करोड़ में बनी बरौनी रिफाइनरी की इंडजेट यूनिट और 9512 करोड़ में बनी हिन्दुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड (हर्ल) की बरौनी यूनिट का लोकार्पण भी करेंगे।
गंगा नदी पर बनने वाले देश के सबसे लंबे नदी पुलों में से एक 6 लेन वाले पुल की आधारशिला रखेंगे। नमामि गंगे योजना के तहत 2 हजार 190 करोड़ में तैयारी की गई 12 परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। बेगूसराय में प्रधानमंत्री मोदी 1.48 लाख करोड़ की तेल और गैस परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण, शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री 6 नई ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखा सकते हैं।