PM Modi को मीडिया से क्या दिक्कत है? News24 के साथ Exclusive Interview में दिया पीएम ने जवाब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को News24 के साथ बातचीत की। इस दौरान हमारे रिपोर्टर कुमार गौरव ने प्रधानमंत्री से कहा कि पहले हमें (रिपोर्टर्स को) सूत्रों के हवाले से खबरें मिल जाया करती थीं। जैसा आप कहते हैं कि हमारी दुकान ठीक चलती थी। लेकिन आपने इस पर रोक लगा दी है। क्या मीडिया से आपको कोई परेशानी है?
पूरा इंटरव्यू देखने के लिए यहां क्लिक करें
इसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि मुझे मीडिया से कोई दिक्कत नहीं है। अगर मीडिया नहीं होता तो मुझे कौन जानता? मुझे मीडिया के माध्यम से इतनी गालियां आईं, जो पिछले करीब 23 साल से चल रही हैं। लोगों को लगा कि इस आदमी में कुछ तो होना चाहिए कि इतने लंबे समय से गालियां दे रहे हैं और आराम से काम कर रहा है।
इस तरह से मीडिया ने लोगों में क्यूरियॉसिटी पैदा करने में अहम भूमिका निभाई है। कैटलिस्ट एजेंट के रूप में काम किया है। उन्होंने आगे कहा कि हमारा पूरा मीडिया जगत सूत्रों के हवाले से चलता है। अब सरकारी खबरें सूत्रों के हवाले से मिलनी बंद हो चुकी हैं। हमारे यहां हर प्रकार के लीकेज पर प्रतिबंध है। पैसों पर भी और खबरों पर भी।