'बांधकर मारा...प्राइवेट पार्ट दिखाया', पुलिस ने की आर्मी ऑफिसर की मंगेतर के साथ हैवानियत
Odisha Army Officer Assault Case: ओडिशा के भुवनेश्वर में आर्मी ऑफिसर और उनकी मंगेतर से मारपीट के मामले में डीजीपी ने एक्शन लेते हुए भरतपुर पुलिस स्टेशन के 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। मामले में आर्मी ऑफिसर की मंगेतर ने मीडिया को बयान देकर कहा कि वे 15 सितंबर की रात कार से अपने घर जा रहे थे। इस दौरान कुछ बदमाशों ने हमें रोका और मारपीट करने की कोशिश की। हम किसी तरह बचकर पुलिस स्टेशन पहुंचे। जब मैंने एफआईआर के लिए कहा तो उन लोगों ने हमें पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान वहां तैनात अधिकारियों ने उसका यौन उत्पीड़न किया।
आर्मी ऑफिसर की मंगेतर ने कहा कि मदद करने की जगह लेडी कांस्टेबल हमसे बुरा व्यवहार करने लगी। जिसके बाद पुलिसकर्मी किसी बात पर भड़क गए। उन्होंने मेरे मंगेतर को जेल में डाल दिया। मैंने पुलिस वालों से कहा कि यह गैरकानूनी है, पुलिस सेना के अधिकारी को हिरासत में नहीं ले सकती। इसके बाद महिला कर्मियों ने मुझे पीटना शुरू कर दिया और मेरे हाथ-पैर बांधकर मुझे एक कमरे में बंद कर दिया। कुछ देर बाद एक पुरुष पुलिसकर्मी कमरे में आया और उसने मेरे सीने पर कई लातें मारीं। उसने मेरी पैंट उतार दी। इसके बाद पुलिसकर्मी ने अपनी पैंट उतारी और मुझे अपना प्राइवेट पार्ट दिखाने लगा।