जेल में बंद डॉन प्रकाश पांडे कैसे बन गया संन्यासी?, देखें वीडियो
Prakash Pandey Don: अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडेय उर्फ पीपी को अल्मोड़ा जेल में जूना अखाड़े की तरफ से दीक्षा दी गई है। वह महंत बन गया है, जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे कुख्यात अपराधी के संन्यासी बनने पर स्थानीय प्रशासन सकते में है। बता दें 90 के दशक में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के साथ जुड़े रहे पीपी के खिलाफ फिरौती, रंगदारी, तस्करी समेत अन्य कई संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं। बता दें 2010 में उसे गिरफ्तार कर लिया गया था।
प्रकाश पांडे के 'महामंडलेश्वर' बनने की खबर के बाद श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक महंत हरी गिरी ने पूरे मामले की जांच के लिए समिति का गठन किया है। बता दें सात सदस्यीय समिति अब इस बात की जांच करेगी की किन संतो ने अंडरवर्ल्ड डॉन को सलाखों के पीछे रहते हुए 'महामंडलेश्वर' बनाया। बता दें मूल रूप से नैनीताल निवासी पीपी के खिलाफ उत्तराखंड, दिल्ली और मुंबई समेत कई राज्यों में मुकदमें दर्ज हैं।