Video: महाकुंभ में छाए 3 फीट के 'छोटू बाबा', जो 32 साल से नहीं नहाए
Mahakumbh Chotu Baba Story: 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ का आगाज होने जा रहा है। धर्म के इस महापर्व में हिस्सा लेने के लिए देश-विदेश से कई बड़े साधु-संत संगमनगरी का रुख कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक नाम छोटू बाबा का भी शामिल है। छोटू बाबा उर्फ गंगापुरी महाराज को लोग प्यार से टाइनी बाबा भी बुलाते हैं। उनकी हाईट महज 3 फूट है और वो इसे कुदरत का वरदान मांगते हैं। मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि जहां तमाम लोग दूर-दूर से संगम में डुबकी लगाने प्रयागराज आ रहे हैं, वहीं छोटू बाबा ने स्नान न करने का संकल्प लिया है।
छोटू बाबा पिछले 32 साल से नहीं नहाए हैं। संगमनगरी में उनका आगमन आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। कई लोग उनके साथ फोटो और सेल्फी लेने के लिए बेताब हैं। छोटू बाबा का कहना है कि उनका गुप्त संकल्प पूरा होने के बाद वो सबसे पहले शिप्रा नदी में स्नान करेंगे और फिर कामाख्या मंदिर वापस लौट जाएंगे। देखें वीडियो...