शरीर पर लगी अनगिनत गेंदें भी नहीं डिगा सकीं युवा बल्लेबाज का हौसला, शतक ठोककर बचाई टीम की लाज
Priyam Garg Century: रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश और बंगाल के बीच खेला गया मुकाबला ड्रॉ रहा। यूपी की टीम जैसे-तैसे हार को टालने में सफल रही। टीम के लिए मसीहा बने युवा बल्लेबाज प्रियम गर्ग। प्रियम ने बंगाल के तेज गेंदबाजों के अनगित वार शरीर पर सहे और जोरदार शतक जमाते हुए टीम की लाज बचाने में सफल रहे। दूसरी पारी में वो प्रियम की इनिंग ही थी, जिसके दम पर उत्तर प्रदेश की टीम बंगाल के खिलाफ मैच ड्रॉ कराने में सफल रही।
क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिलेगा सरफराज खान को मौका
- हां
- ना
- कुछ कह नहीं सकते
प्रियम जब क्रीज पर उतरे, तो यूपी टीम ने अपने दो विकेट सिर्फ 31 रन के स्कोर पर गंवा दिए थे। बंगाल के गेंदबाज पूरी तरह से हावी नजर आ रहे थे। हालांकि, प्रियम एक छोर संभालकर खड़े रहे और उन्होंने 105 रन की नाबाद पारी खेलते हुए बंगाल टीम के अरमानों पर पानी फेर दिया। अपनी इस इनिंग के दौरान प्रियम ने 8 चौके और पांच गगनचुंबी छक्के जमाए।
यह भी पढ़ें-ENG vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम घोषित, धाकड़ ऑलराउंडर की वापसी