Video: क्या राहुल गांधी बनेंगे 'शैडो प्रधानमंत्री'? कितना पावरफुल है नेता प्रतिपक्ष का पद
Leader Of Opposition Power : 18वीं लोकसभा में कांग्रेस को नेता प्रतिपक्ष का पद मिला, जो पिछले 10 साल से खाली था। राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाए गए। ऐसे में अब उन्हें सरकार की महत्वपूर्ण कमेटियों में जगह मिलेगी। साथ ही शीर्ष एजेंसी जैसे ईडी और सीबीआई के चीफ को चुनने में उनका अहम योगदान रहेगा। आइए वीडियो के जरिए समझते हैं कि राहुल गांधी कैसे शैडो प्रधानमंत्री बनेंगे?
शैडो प्रधानमंत्री ब्रिटेन का कॉन्सेप्ट है। ब्रिटेन में सदन के नेता के सामने जो नेता प्रतिपक्ष होता है, उसे शैडो प्रधानमंत्री कहा जाता है। यानी प्रधानमंत्री के सामने लोकसभा में विपक्ष के नेता को शैडो प्रधानमंत्री कहकर संबोधित किया जाता है। भारतीय संविधान में भी शैडो प्रधानमंत्री का जिक्र है, लेकिन कभी इसे अमल में नहीं लाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू तीनों ने ओम बिरला को लेकर जाकर स्पीकर की कुर्सी में बैठाया। कांग्रेस नेताओं ने मोदी कैबिनेट के कार्यों की निगरानी के लिए शैडो कमेटी बनाने की मांग की।