'बजट में मिडिल क्लास की पीठ और छाती में छुरा मारा गया', Video में देखें राहुल गांधी के भाषण का निचोड़
Parliament Monsoon session : देश में संसद का मानसून सत्र चल रहा है। नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में मोदी सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि सरकार ने बजट के जरिए मिडिल क्लास की पीठ और छाती में छुरा मारा। मिडिल क्लास अब इंडिया गठबंधन के साथ आएगा। उन्होंने आगे कहा कि जातिगत जनगणना को इस सदन में पास कराके दिखाएंगे। आइए वीडियो के जरिए समझते हैं कि राहुल गांधी के भाषण का क्या है पूरा निचोड़।
राहुल गांधी के भाषण के क्या मायने हैं? इसे लेकर न्यूज 24 के वरिष्ठ पत्रकार सुकेश रंजन ने कहा कि उनका यह राजनीतिक भाषण था, जिसमें उन्होंने बजट को जोड़ने की कोशिश की थी। सदन की शुरुआत में राहुल गांधी पेपर लीक को लेकर काफी आक्रमक थे, लेकिन कोर्ट के आदेश आने के बाद उन्होंने इस मुद्दे पर एक सामान्य बात की।
हमारी सरकार किसानों को देगी एमएसपी गारंटी : राहुल गांधी
राहुल गांधी ने किसानों को एमएसपी देने की बात की। उन्होंने सदन में वादा कि हमारी सरकार एमएसपी की लीगल गारंटी देगी। उन्होंने युवाओं और किसानों के साथ मिडिल क्लास को भी टारगेट किया, जोकि एनडीए का कोर वोटर है, लेकिन ये मिडिल क्लास हिलने वाला नहीं है। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि ये मिडिल क्लास भी आपके पास से जाने वाला है।