Video: महाराष्ट्र में बागियों ने बढ़ाई टेंशन, किसे लगेगा सबसे ज्यादा झटका?
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी। जबकि नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। इस बीच राजनीतिक दलों की हवाइयां उड़ी हुई हैं। दरअसल, उन्हें बागियों ने टेंशन दी है। जो निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं।
निर्दलीय उम्मीदवारों की अहमियत
आंकड़ों के अनुसार, अब तक महाराष्ट्र चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार बड़ा रोल प्ले करते नजर आए हैं। करीब 4 से 24 प्रतिशत वोटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों का कब्जा रहता है। इस बार बड़ी संख्या में निर्दलीय उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Video: कौन हैं Kshitij Thakur? जिसने किया Vinod Tawde के Cash कांड का खुलासा?
इस तरह बढ़ी टेंशन
जिससे बड़े-बड़े नेताओं की टेंशन बढ़ गई है। बता दें कि महाराष्ट्र की 288 सीटों के लिए इस बार करीब 4000 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस बार कुल 4,136 उम्मीदवार महाराष्ट्र के सियासी रण में उतरे हैं। जबकि 2019 में हुए विधानसभा चुनावों में 3,239 कैंडीडेट मैदान में थे। इन उम्मीदवारों में 2,086 निर्दलीय हैं। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगा।
पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें...
ये भी पढ़ें: Video: महाराष्ट्र चुनाव से पहले मचे सियासी बवाल पर क्या बोलीं सुप्रिया श्रीनेत?