VIDEO: संन्यास से पहले सचिन तेंदुलकर की BCCI ने कैसे की थी आखिरी ख्वाहिश पूरी? मास्टर ब्लास्टर ने अब किया खुलासा
Sachin Tendulkar: दुनिया के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर हाल ही में वानखेड़े स्टेडियम के 50 साल पूरे होने पर एक इवेंट में शामिल हुए। जहां पर पूर्व दिग्गज ने अपने करियर के बारे में कई बातें बताई। सचिन ने इस दौरान अपने आखिरी इंटरनेशनल मैच को याद किया, जो उन्होंने मुंबई के ही वानखेड़े स्टेडियम में खेला था। इस मैच के पीछे की कहानी बताते हुए सचिन ने कहा कि मैं अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ही खेलना चाहता था।
इसके लिए मैंने बीसीसीआई से बात भी की। बोर्ड ने मेरी बात को स्वीकार भी किया। सचिन ने आगे बताया कि वह अपना आखिरी मैच अपनी मां की मौजूदगी में खेलना चाहते थे। क्योंकि उनकी मां उन दिनों बीमार थी और वह मुंबई के अलावा दूसरे वेन्यू पर नहीं जा सकती थी। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: PSL 2025: IPL के अनसोल्ड खिलाड़ियों को PCB ने दिया ‘लालच’, हर कीमत पर चाहता है खिलाना