IND vs AUS: बुमराह से भिड़कर सैम कोंस्टास ने कर दी है बड़ी गलती! ऑस्ट्रेलियाई टीम की अब खैर नहीं
Jasprit Bumrah Sam Konstas: सिडनी में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में सैम कोंस्टास जसप्रीत बुमराह से भिड़ते हुए नजर आए। बुमराह और कोंस्टास के बीच में नोकझोंक देखने को मिली। इसके बाद भारतीय तेज गेंदबाज ने उस्मान ख्वाजा को पवेलियन की राह दिखाने के बाद जमकर जश्न मनाया। बुमराह विकेट लेने के साथ ही कोंस्टास की तरफ दौड़े, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। बुमराह को छेड़ना कोंस्टास के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी पांचवें टेस्ट में भारी पड़ सकता है। बुमराह इस सीरीज में अब तक कमाल की फॉर्म में दिखाई दिए हैं और चार टेस्ट मैचों में पहले ही 30 विकेट निकाल चुके हैं।
बुमराह अकेले दम पर किसी भी मैच का रुख पलटने का दमखम रखते हैं और वह इस चीज को वह इस सीरीज में बखूबी साबित भी कर चुके हैं। कंगारू बल्लेबाज बुमराह के आगे पूरी तरह से बेबस दिखाई दिए हैं। सिडनी टेस्ट की फर्स्ट इनिंग में बुमराह ने अपना पहला शिकार कर लिया है।
अब टेस्ट मैच के दूसरे दिन बुमराह का अगर विकराल रूप देखने को मिले,तो इसमें चौंकाने वाली बात नहीं होगी। बुमराह को इससे पहले साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यानसन से भिड़ते हुए देखे गया था। यानसन को बुमराह ने करारार जवाब दिया था और क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई थी।