Video: संभल में किसने और कैसे भड़काई हिंसा? पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
Sambhal Violence Latest Update: उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। मुरादाबाद कमिश्नर ने दावा किया है कि अब हालात नियंत्रण में हैं। संभल में जहां हिंसा भड़की थी, वहां फोर्स तैनात है। अन्य इलाकों में हालात सामान्य हो गए हैं, दुकानें खुली हैं। अभी पुलिस सबूत जुटा रही है। दोषियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। पुलिस ने एक वीडियो जारी किया है, जो हिंसा भड़कने से पहले का है।
पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है। वहीं, अब तक 2500 लोगों के खिलाफ हिंसा भड़काने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। संभल के DM ने दावा किया है कि अब तक 21 लोगों को अरेस्ट किया गया है। सीसीटीवी फुटेज और ड्रोन फुटेज के आधार पर भी आरोपियों की पहचान की जा रही है। रविवार को टीम मस्जिद का सर्वे करने पहुंची थी। इसी दौरान भीड़ ने अटैक किया। हिंसा कैसे भड़की? जानने के लिए देखते हैं ये खास रिपोर्ट...