संजू सैमसन को मिली इस टीम की कप्तानी, विदेश के बाद अब घर में मचाएंगे तहलका
Sanju Samson Syed Mushtaq Ali: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में बल्ले से जमकर धमाल मचाने वाले संजू सैमसन अब घरेलू टूर्नामेंट में रंग जमाते हुए नजर आएंगे। संजू को सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के लिए केरल ने अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 23 नवंबर से होने जा रही है और फाइनल मुकाबला 15 दिसंबर को बेंगलुरु में खेला जाना है। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में संजू इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों में से दो में सेंचुरी ठोकी थी।
सीरीज के पहले ही मैच में संजू का बल्ला जमकर बोला था और उन्होंने 50 गेंदों पर 107 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। अपनी इस इनिंग के दौरान संजू ने 7 चौके और 10 छक्के जमाए थे। इसके बाद सीरीज के लास्ट गेम में भी विकेटकीपर बल्लेबाज ने तहलका मचाया था और 56 गेंदों पर 109 रन की नाबाद पारी खेली थी। सैमसन एक ही साल में टी-20 में तीन शतक जमाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बने हैं।
ये भी पढ़ें:- AUS vs IND: पर्थ टेस्ट के लिए दिग्गज ने चुनी भारतीय प्लेइंग इलेवन, ओपनिंग में चौकाने वाला नाम