ICC ने दिया Champions Trophy को लेकर पाकिस्तान को अल्टीमेटम! BCCI के पक्ष में कई बड़े क्रिकेट बोर्ड
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर तस्वीर साफ होने का नाम नहीं ले रही है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपनी जिद पर अड़ा हुआ है। हालांकि, अब आईसीसी पीसीबी की हरकतों से दुखी हो गया है और उन्होंने पड़ोसी मुल्क को अल्टीमेटम दे डाला है। आईसीसी ने हाल ही में हुई मीटिंग में हाइब्रिड मॉडल को लेकर चर्चा की, जिसके फेवर में पाकिस्तान को छोड़कर सभी क्रिकेट बोर्ड नजर आए। हालांकि, मीटिंग में भी पीसीबी ने कहा कि वह टूर्नामेंट का आयोजन सिर्फ पाकिस्तान में ही करना चाहते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आईसीसी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का यह रवैया पसंद नहीं आया। माना जा रहा रहा कि अगर पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार नहीं होता है, तो पड़ोसी मुल्क के बिना भी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जा सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी हाथ से जाने पर पाकिस्तान को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। बीसीसीआई और पीसीबी के बीच चल रही तनातनी के चलते आईसीसी ने अब तक टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान नहीं किया है।
यह भी पढ़ें: IND vs PAK U-19 Asia Cup 2024: आज एक-दूसरे से टकराएंगे भारत-पाकिस्तान, यहां फ्री में देख सकेंगे मैच
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका, बाहर हो गया स्टार तेज गेंदबाज