VIDEO: चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर BCCI पर भड़के शाहिद अफरीदी, दे दिया बड़ा बयान
Shahid Afridi: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी इस बार पाकिस्तान को दी गई है। लेकिन भारत मेगा इवेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर चुका है। बीसीसीआई ने इसके पीछे सुरक्षा का हवाला दिया था। भारत इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर खेलना चाहता है। हालांकि पाकिस्तान इसको लेकर राजी नहीं है। इस मसले पर पाकिस्तान के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अपना बयान दे चुके हैं। अब पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने कहा कि राजनीति को खेलों से जोड़कर बीसीसीआई ने इंटरनेशनल क्रिकेट को खतरे में डाल दिया है। मैं हाइब्रिड मॉडल के खिलाफ पीसीबी के रुख का पूरा समर्थन करता हूं। खासकर तब जब पाकिस्तान सुरक्षा चिंताओं के बावजूद 26/11 के बाद भारत का दौरा कर चुका है। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: इन 3 फ्लॉप खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बरसात, क्या फ्रेंचाइजियों से हो गई गलती?