VIDEO: शिखर धवन की हुई टीम इंडिया में एंट्री! इस टूर्नामेंट में धमाल मचाते नजर आएंगे 'गब्बर'
Shikhar Dhawan: इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके शिखर धवन इन दिनों कई लीग में खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में गब्बर नेपाल प्रीमियर लीग में रंग जमाते हुए नजर आए थे। अब शिखर की टीम इंडिया में वापसी होने जा रही है। हालांकि, धवन भारत की नेशनल टीम में नहीं लौटने वाले हैं, बल्कि विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट में गब्बर टीम इंडिया की अगुवाई करते हुए दिखाई देंगे। शिखर इस टूर्नामेंट के दूसरे सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे।
टूर्नामेंट के पहले सीजन में युवराज सिंह ने टीम इंडिया की कप्तानी की थी। भारतीय टीम ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए पाकिस्तान को फाइनल मैच में हराकर खिताब को अपने नाम किया था। पिछले सीजन टीम की ओर से इरफान पठान, युसूप पठान, रॉबिन उथप्पा और युवराज जैसे धांसू खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई दिए थे। भारत के अलावा टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान की टीम भी खेलती हुई नजर आएंगी।