दरिया का सारा नशा उतरता चला गया..., राज्यसभा में सुधांशु त्रिवेदी ने विपक्ष को घेरा, देखें Video
Sudhanshu Trivedi in Rajya Sabha: बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने संसद में कांग्रेस को खूब खरी-खोटी सुनाई है। विपक्ष को घेरते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है। वहीं दूसरी तरफ फेल होने वाले थर्ड डिवीजन पाकर भी खुश हो रहे हैं। कांग्रेस ने 99 को ही अपनी मंजिल मान लिया है। शायराना अंदाज में विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए सुधांशु त्रिवेदी बोल पड़े कि “दरिया का सारा नशा उतरता चला गया, वो मुझको डुबाता रहा और मैं उभरता चला गया...। ये 44, 52 और 99 अरे मेरी मंजिल समझकर बैठ गए चंद लोग, मैं ऐसे कितने ही रास्तों से गुजरता चला गया।“
सुधांशु त्रिवेदी यहीं नहीं रुके। उन्होंने पीएम मोदी और पंडित नेहरु की तुलना करते हुए कहा कि दोनों की बराबरी नहीं हो सकती। पीएम मोदी सर्वसम्मति से प्रधानमंत्री बने लेकिन नेहरु कांग्रेस में ही सर्वसम्मति के बगैर पीएम की कुर्सी पर बैठे थे। जहां पीएम मोदी ने सभी पार्टी के नेताओं को सम्मान देते हुए सर्वोच्च पुरुस्कार से नवाजा तो नेहरू ने खुद अपनी ही पार्टी के नेता सरदार पटेल और बाबा साहेब अंबेडर को भारत रत्न भी नहीं दिया। देखें वीडियो...