IND vs AUS: मेलबर्न में बड़ी गलती कर बैठे हैं कप्तान रोहित! टीम इंडिया का हो सकता है भारी नुकसान
IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया पूरी तरह से बैकफुट पर नजर आई। कंगारू बल्लेबाजों ने पूरे दिन जबरदस्त बल्लेबाजी की और दिन का खेल खत्म होने तक स्कोर बोर्ड पर 6 विकेट खोकर 311 रन लगा दिए हैं। अहम टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम ने अपने प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव किया। वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल करने की खातिर कप्तान रोहित ने शुभमन गिल को बाहर का रास्ता दिखा दिया।
रोहित का यह फैसला हर किसी की समझ से परे नजर आया। मेलबर्न की बैटिंग पिच पर गिल टीम इंडिया के लिए अहम साबित हो सकते थे। भारत के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी भारतीय कप्तान के इस फैसले पर सवाल खड़े किए हैं। गावस्कर ने गिल को ड्रॉप करने के फैसले पर हैरानी जाहिर की। उन्होंने कहा कि सुंदर को टीम में लाने के लिए नीतीश रेड्डी को बाहर बैठाना चाहिए था, क्योंकि वह नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हैं। टेस्ट के पहले दिन सुंदर गेंद से कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ सके और 12 ओवर में सिर्फ एक ही विकेट निकाल सके।