Video: पेंशन से बंगला तक...SC से रिटायरमेंट के बाद CJI चंद्रचूड़ को क्या-क्या मिलेगा?
CJI Chandrachud Post Retirement Benefits: सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ रिटायर होने वाले हैं। वे अगले महीने की 10 तारीख को रिटायर हो जाएंगे और जस्टिस संजीव खन्ना उनकी जगह 51वें चीफ जस्टिस बनेंगे। चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से इकोनाॅमिक्स से ग्रेजुएट हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के कैंपस लॉ सेंटर से लॉ की। 1986 में अमेरिका के हार्वर्ड लॉ स्कूल से कोर्स और डॉक्टरेट की। महाराष्ट्र बार काउंसिल के मेंबर बने और बॉम्बे हाईकोर्ट में वकालत की।
सुप्रीम कोर्ट में भी वकालत की, जिसका फल उन्हें 1998 में भारत के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल की नियुक्ति के रूप में मिला। 31 अक्टूबर 2013 को वे इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने। 13 मई 2016 को वे चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बने। 9 नवंबर 2022 को सुप्रीम कोर्ट के CJI के रूप में शपथ ली और अब वे 10 नवंबर को रिटायर हो जाएंगे। CJI चंद्रचूड़ आजकल अपनी रिटायरमेंट को लेकर सुर्खियों में हैं, क्योंकि लोग उनके रिटायरमेंट के बाद का प्लान जानना चाहते हैं। वहीं लोग यह भी जानना चाहते हैं कि CJI को रिटायरमेंट के बाद क्या-क्या सुविधाएं मिलती है? आइए इस रिपोर्ट से जानते हैं...